अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी, बैग को ब्लेड से काटकर हार और कंगन को किया पार,पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त सहायक यंत्री की पत्नी का सोने की हार व कंगन चोरी  हो गया। वह पत्नी के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस के ए-2 की बर्थ नंबर सात व नौ में उसलापुर तक सफर कर रहे थे।जीआरपी ने अज्ञात चाेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रार्थी भोपाल निवासी एलआर सोनी अपनी पत्नी के साथ विनोचा कालोनी आ रहे थे।ट्रेन उसलापुर पहुंची और इसके बाद दोनों घर चले गए। घर जाकर जब उन्होंने काले रंग के बैग को खोला तो वह हड़बड़ा गए। दरअसल बैग के अंदर का बाक्स गायब था और ब्लेड से कटा हुआ था। इसी बाक्स के अंदर सोने की हार और दो जोड़ी सोने के कंगल थे। जिनकी कीमत पांच लाख रूपये है। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। इसके अलावा उनकी तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version