भानुप्रतापपुर। कांकेर के भानुप्रतापपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने नशे की हालत में खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.