छोटे भाई ने शादी न कराने की नाराजगी में बड़े भाई की कर दी हत्या, आरोपी फरार

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में पारिवारिक विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया, जब एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब छोटे भाई राकेश मंडावी ने शादी न कराए जाने की नाराजगी में बड़े भाई प्रदीप मंडावी पर बांस की बल्ली से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

खैरागढ़ एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी राकेश लंबे समय से अपनी शादी को लेकर नाराज था। उसका मानना था कि बड़ा भाई जानबूझकर उसकी शादी नहीं करवा रहा है। इसी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ, जो इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच गया कि राकेश ने हिंसक रूप से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाया है और आरोपी की तलाश जारी है। एसडीओपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण इस पारिवारिक त्रासदी से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक प्रदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कुछ वर्ष पहले मंझले भाई ने आत्महत्या कर ली थी और अब छोटे भाई ने हत्या जैसा जघन्य अपराध कर डाला। ऐसे में इस परिवार में एक भाई की मौत, दूसरे की आत्महत्या और तीसरा हत्यारे के रूप में फरार है, जिससे पूरा परिवार उजड़ चुका है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू तनाव और संवाद की कमी किस तरह भयावह परिणाम दे सकती है। ग्रामीणों और प्रशासन के लिए यह घटना एक चेतावनी बन गई है कि समय रहते पारिवारिक समस्याओं का समाधान जरूरी है, वरना इसका अंजाम बेहद दुखद हो सकता है।

Exit mobile version