पति के साथ काम के सिलसिले में कलेक्ट्रेट पहुंची थी महिला…तभी देवर दोस्तों के साथ पहुंचा…फिर हुआ कुछ ऐसा थाने पहुंचा मामला

रायपुर। राजधानी कलेक्ट्रेट में एक महिला के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।  महिला ने दीवार और उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 17 दिसंबर की शाम की है। जब जेबा आफरीन नामक महिला अपने पति के साथ किसी काम को लेकर कलेक्ट्रेट गई हुई थी। तभी महिला का देवर अपनी साथियों के साथ मौके पर पहुंचा …और महिला के साथ गालीगलौज करते हुए उसको जान की धमकी देने लगा। बताया ये भी जा रहा है कि महिला का देवर पेशे से डॉक्टर हैं। इस बीच महिला ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाना शुरू किया तो सभी मुंह छिपाकर मौके से फरार हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इधर महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version