पत्नी ने देर से दिया खाना, पति ने कर दी हत्या

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने वाला रूप ले लिया। पुलिस चौकी तातापानी अंतर्गत ग्राम सेंदूर के कोटवारीटाड़ में खाना देर से मिलने पर एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना की सूचना मृतका के पुत्र राजेश कोड़ाकू (45) ने पुलिस को दी। उन्होंने 2 जनवरी 2026 को चौकी तातापानी पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर विवाद होता था। रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 बजे घर में खाना बनाने को लेकर फिर झगड़ा हुआ।

बताया गया कि आरोपी रामदेव कोड़ाकू (65) ने अपनी पत्नी रूनिया कोड़ाकू उर्फ रनिया कोड़ाकू से खाना मांगा था। खाना तुरंत नहीं मिलने पर वह आपा खो बैठा और गुस्से में आकर घर में रखे लकड़ी के डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि रूनिया गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायल अवस्था में रूनिया को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर चौकी तातापानी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी पति ने ही घरेलू विवाद के दौरान पत्नी की हत्या की है। इसके बाद आरोपी रामदेव कोड़ाकू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version