बिहार/रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि “पूरा देश भारतीय सेना के समर्थन में खड़ा है”।
उन्होंने कहा कि “भारतीय सेना लक्षित हमले करती है और केवल आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करती है, जबकि पाकिस्तान नियमों और संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।” भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि “पाकिस्तानी सेना को ड्रोन चलाने की काबिलियत पर सवाल है। कांग्रेस हमेशा देश को एकजुट करने के पक्ष में रही है और हम पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा करते हैं।”
भूपेश बघेल का ट्वीट
भूपेश बघेल ने यह बयान सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया। उन्होंने साथ ही यह भी लिखा कि
“आज पटना एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम जी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथियों द्वारा भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।”
इस दौरान बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, सह प्रभारी देवेंद्र यादव, बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।