केंद्र सरकार के नए कानून के चलते थम गए बस के पहिए, बस ड्राइवर ने किया विरोध

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले मे आज बसों के पहिए थमे यात्रियों को हुआ बहुत परेशानी जिले के हर रूट में जाने वाले कंपनियों के बस खड़े हुए हैं। बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कई नए कानूनों की जानकारी दी है। सरकार ने हिट एंड रन मामले में नया कानून बनाया है। इस नए कानून में चलते कई कई बस ड्राइवर यूनियन ने इस कानून का विरोध किये।

बता दे कि हिट एंड रन मामले ने सरकार ने नया कानून बनाया जिसके तहत अगर कोई बस ड्राइवर किसी को टक्कर मारकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल एवं 7 से 10 लाख जुर्माना देना होगा। ड्राइवर का कहना है हम लोग का परिवार का क्या होगा हम 10 लाख कहां से लाएंगे 10 लाख होता तो हम ड्राइवर का काम नहीं करते।

Exit mobile version