कोंडागांव। जिले में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। वहीं बारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से खेत में काम कर रहा एक बुर्जुग पानी के तेज बहाव में फंस गया। बताया जा रहा है कि बुर्जुग 20 घंटे तक पेड़ से लिपटकर पानी में खड़ा रहा। एसडीआरएफ की टीम ने बुर्जुग का सफल रेस्क्यू कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान सुरुजू राम नाग खेत में काम करने गया था। इस दौरान वह पहले खेत में रखवाली के लिए बनी झोपड़ी में गया, लेकिन पानी भरने से झोपड़ी बह गई। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गया। और मदद की गुहार लगाई। बुजुर्ग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और प्रशासन को बुजुर्ग किसान के बाढ़ में फंसे होने की सूचना दी।