दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस अधीक्षक व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया है। मिलिशिया प्लाटून कमांडर सुकालू मड़कम भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय था। आत्मसमर्पित नक्सली पर वाहन आगजनी ,मुठभेड़ व अन्य घटनाओ में शामिल रह चुका है। इस अभियान के तहत 151 इनामी माओवादी सहित कुल 595 माओवादियों ने समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, एसपी के समक्ष 1 नक्सली ने किया सरेंडर
