टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड के बालगंगा और बूढ़ाकेदार में लैंडस्लाइड तोली गांव में भारी तबाही हुई है। भिलंगना प्रखंड में पट्टी बूढ़ा केदार के ग्राम पंचायत तोली गांव में बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से एक घर के पीछे भारी लैंडस्लाइड हो गया जिसमें मां-बेटी जिंदा दफन हो गए। लैंडस्लाइड का वीडियो भी सामने आया है जोकि हैरान कर देने वाला है। आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के संबंधित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है।
मलबे में दबने से दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विरेन्द्र शाह के मकान के पीछे रात 12 बजे के करीब भूस्खलन से घर के पीछे दीवार तोड़कर मलवा अंदर आ गया है। पीड़ित विरेन्द्र शाह ने बताया कि एक कमरे पत्नी सरिता (36) वर्ष व बेटी अंकिता (16) वर्ष के साथ सो रही थी। अचानक घर के पीछे से भारी मात्रा में मलवा आ गया जिससे उसकी पत्नी और बेटी दोनों ही मलबे में बुरी तरह फंस गए। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर बाहर निकले और आसपास के ग्रामीणों को बुलाया लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी मुसलाधार बारिश के कारण बाहर नहीं निकल पाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के साथ मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घटना का जायजा कर एसडीएम घनसाली को तिनगढ़ गांव के ऊपर हो रहे भूस्खलन को देखते हुए ऐतिहात के तौर पर गांव खाली करने के निर्देश दिए।