उज्ज्वला योजना ने बदली द्रोपदी यादव की रसोई और जिंदगी

रायपुर। बेमेतरा जिला के ग्राम देवरबीजा निवासी द्रोपदी यादव के जीवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने सकारात्मक बदलाव ला दिया है। इस योजना के तहत उन्हें निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ, जिससे वर्षों से धुएँ भरे परंपरागत चूल्हे पर खाना पकाने की मुश्किल खत्म हो गई।

गैस कनेक्शन मिलने के बाद द्रोपदी यादव और उनके परिवार को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक ईंधन उपलब्ध हुआ। इससे रसोई का वातावरण स्वच्छ हुआ, महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आया और उनका दैनिक जीवन आसान बन गया। अब लकड़ी या कोयला जुटाने की झंझट खत्म हो गई है।

द्रोपदी यादव ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने उनकी रसोई और जिंदगी दोनों बदल दी हैं। अब धुएँ से आँखों में जलन और खांसी जैसी परेशानियाँ नहीं होतीं। समय की बचत हो रही है, जिसे वे परिवार और बच्चों के साथ बिता पा रही हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

उज्ज्वला योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना और उन्हें धुएँ से होने वाली बीमारियों से बचाना है। इस योजना के जरिए द्रोपदी यादव जैसी कई महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है।

ग्राम देवरबीजा में गैस कनेक्शन मिलने के बाद अन्य महिलाओं में भी योजना के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ा है। महिलाएँ आगे बढ़कर आवेदन कर रही हैं और इसका लाभ उठा रही हैं।

द्रोपदी यादव की कहानी उज्ज्वला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रेरक मिसाल बनकर उभरी है, जो साफ-सुथरी रसोई, बेहतर स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन का प्रतीक है।

Exit mobile version