खेत जुताई के समय टैक्टर पलटा, दबकर 2 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

दंतेवाड़ा। जिले के एक गांव में खेत जुताई के समय ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। जिले के समलूर गांव के रहने वाला माधव अपने समधी के ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर पर अपने 3 साल के नाती युवराज और 4 साल की नातिन हरप्रिया को बिठाया हुआ था। जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर मेड़ पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर पलट गया।

ऊपर बैठे दोनों बच्चे ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास में मौजूद लोग फौरन मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने ट्रैक्टर को उठाने की बहुत कोशिश की। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को अस्पताल भिजवाया है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Exit mobile version