छात्राओं को टीचर दिखाता था अश्लील वीडियो, बदलापुर में बवाल के बीच अकोला में शर्मनाक कांड.

बदलापुर। महाराष्ट्र के बदलापुर के बाद अब अकोला में स्कूल की छात्राओं के साथ शर्मनाक घटना हुई है. यहां सरकारी स्कूल का टीचर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोप है कि टीचर करीब चार महीनों से ये हरकत कर रहा था. छात्राओं ने बाल कल्याण समिति को कॉल किया और पूरी बात बताई. यह घटना तब सामने आई, जब बदलापुर में दो किंडरगार्टन की बच्चियों के यौन शोषण को लेकर भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. यह घटना अकोला में काजीखेड़ के एक जिला परिषद स्कूल की है. यहां 47 साल का टीचर चार महीने से स्कूल की छह छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. वह छात्राओं को मजबूरन वीडियो दिखाकर उन्हें परेशान करता था. इससे तंग आकर छात्राओं ने बाल कल्याण समिति के टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया और शिकायत दर्ज कराई.

Exit mobile version