गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है। रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेंटर तुलसी टॉवर राजनांदगांव मैं चोरी हुई थी। कंपनी का सुपरवाईजर ही चोर निकला। अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगद रकम 3,81,930/रुपए की राशि, ,1नग डीव्हीआर एंव चोरी के पैसे से खरीदा गया 3 नग मोबाईल बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ रोनित कुमार देवागंन पिता रामनाथ देवागंन उम्र 24 साल निवासी ग्राम मोहारा थाना बंसतपुर, मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी पिता अंकाल सिंह उम्र 25 साल ग्राम ईहोड़ा थाना अम्बागढ़ चौकी
, परमेश्वर सलाम पिता बंशी सलाम उम्र 38 साल निवासी ग्राम ईहोडा थाना अम्बागढ़ चौकी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी राहुल कुमार सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी कोहका साकेत कालोनी भिलाई एरिया मैनेजर रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनांदगांव द्वारा सूचना दिया कि उनके संस्थान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव एफसीआई गोदाम के पास ताला तोड़कर रखे नगद रकम 5,25,930/- रुपए, 4 पेटी बंसल कंपनी के तेल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। साथ ही वहां रखे कम्प्युटर के सीपीयू को तोड़े है और CCTV कैमरा के डीव्हीआर को चोरी कर ले जाना बताया।
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 890/22 धारा 457,380 भादवि अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस एंव सायबर सेल की सयुक्त टीम तत्काल घटना स्थल प मौके का जायजा लिया व शहर के विभिन्न चौक चौराहो में लगे CCTV कैमरा फुटेज खंगाला एंव मुखबिर सूचना पर आरोपियों की गहनता से पतातलाश की गई।
उक्त मामले में घटना स्थल पर ताला नहीं मिला एंव आलमारी में खरोच का निशान पाया गया, विवेचना के दौरान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारियों का ब्यौरा लिया गया और पूछताछ पर संदेह के आधार पर इनका पूर्व इतिहास वृत खोजा गया पता चला कि रोनित कुमार देवागंन जो वर्तमान में इसी संस्थान में सुपरवाईजर का कार्य कर रहा है पूर्व अन्य प्रकरण में जेल जा चुका है सुपरवाईजर रोनित देवागंन,लोडर प्रवीण साहु, नकुल सोनकर, विरेन्द्र राय के द्वारा आफिस खोला गया था, सुबह केश पीकप वाले नहीं आये तो सुधीर सोनी मैनेजर सीएमएस एजेन्ट धरम साहू को कॉल किया गया था। उनके द्वारा बोलने पर की वह आज नहीं आ सकता। तब सुपरवाईजर रोनित देवागंन के द्वारा आलमारी में रखे कैश को चेक किया और आफिस बंद कर सुबह करीब 9ः30 बजे घर जाना बताया।
दुसरे दिन करीबन 9ः00 बजे मैनेजर सुधीर सोनी द्वारा बताया गया आफिस में चोरी हो गया है ताला नही है। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा रोनित देवागंन की पतातलाश प्रारंभ की गई मुखबिर सूचना पर कि 01. रोनित कुमार देवागंन पिता रामनाथ देवागंन उम्र 24 साल निवासी ग्राम मोहारा थाना बंसतपुर को राजनांदगांव से एंव उसके दो और साथी मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी पिता अंकाल सिंह उम्र 25 साल ग्राम ईहोड़ा थाना अम्बागढ़ चौकी घेराबंदी कर ग्राम ईहोडा थाना अम्बागढ़ चौकी में पकड़ा गया। पूछताछ पर रोनित कुमार देवागंन द्वारा बताया गया कि उसके चौथे साथी संतराम कुरेटी के साथ वह एक वर्ष पूर्व वह जेल में था तब उसके साथ पहचान हुई थी।
रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनांदगांव में कार्य करने के दौरान इतनी बड़ी रकम रखा देख संतराम कुरेटी के साथ चोरी का प्लान तैयार किया गया तब संतराम कुरेटी द्वारा अपने अन्य दो साथी मनेसिंह व परमेश्वर सलाम तीनो मोटर सायकल में जियो मार्ट आये जंहा रोनित कुमार देवांगन के पास दूकान एंव आलमारी का चाबी मौजुद था जिससे दूकान एंव आलमारी का ताला खोलकर रूपये निकाल लिये साथ ही वंहा रखे 04 पेटी बंसल कंपनी का तेल को भी अपने साथ ले गये। जाते जाते चोरी जैसा घटना दिखाने के लिये और साक्ष्य छुपाने के लिये सीपीयु0 एंव लगे सीसीटीव्ही0 कैमरा को तोडे़ आलमारी को भी नुकसान पहुचाये और डीव्हीआर0 को अपने साथ ले गये। आरोपी संतराम कुरेटी वर्तमान में फरार है जिसकी तलाश जारी है।