हॉस्टल जाने से पहले छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, घर में छाया मातम

पथरिया। 10 वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका शव मयार में दुपट्टा के सहारे लटकता हुआ मिला। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पथरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुछेली गांव की रहने वाली होमनी गेंदले पिता जितेंद्र गेंदले पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा दसवी की पढ़ाई करती थी. वह पंद्रह दिन पहले ही अपने गांव पुछेली आई थी। आत्महत्या के एक दिन पहले नाबालिग हॉस्टल जाने वाली थी।  लेकिन घर वालों ने गांव में मातर मेला होने के बाद जाने की बात कही.

शनिवार दोपहर नाबालिग की मां खाना खाने के लिए अपने किराना दुकान से घर गई. होमनी अपने रुम में थी. मां ने जब अपनी बेटी को घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसकी सूचना मां ने छात्रा के पिता को दी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा कि मयार में दुपट्टा के सहारे उनकी बेटी होमनी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पथरिया भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. 

Exit mobile version