नगरीय चुनाव को लेकर हलचल तेज, विधायक रामकुमार टोप्पो ले रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर विधानसभा में नगरीय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है, विधायक रामकुमार टोप्पो ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक भी कर रहे हैं, और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी कर रहे हैं,बात करें तो पिछली विधानसभा नगरीय निकाय चुनाव में 15 सीटों में कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज किए थे, तो दूसरी ओर भाजपा ने महज 4 सीटों पर, और अन्य निर्दलीय 3 सीटों में कब्जा बनाए हुए थे, वही इस बार होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा, निश्चित तौर पर भाजपा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में और मोदी जी के गारंटी महज एक सालों में बहुत से वादों को पूरा किया गया है, जिसे जनता में अच्छे पॉजिटिव विचार है, जिसे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में विधायक रामकुमार टोप्पो ने 15 के 15 सीटों पर जीत का दावा किया है, बरहाल यह देखना होगा होने वाले चुनाव में भाजपा कितने सीटों पर जीत दर्ज करता है।

Exit mobile version