पटवारियों की हड़ताल को लेकर राज्य सरकार का कड़ा रुख, लगाया एस्मा

रायपुर। राज्य सरकार ने पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहने की स्थिति में सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है.इसका राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है.बता दे कि सीएम बघेल ने जनता को हो रही परेशानी पर संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल की वजह से युवाओं, लोगों को नौकरी और भत्ता संबंधी कार्यों में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। जनता को हो रही परेशानी को लेकर सीएम बघेल ने संज्ञान लिया था। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी पिछले 23 दिनों से राज्य स्तरीय में हड़ताल पर है। राजस्व पटवारी संघ की बेमियादी हड़ताल की वजह से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित चल रहे हैं।

 

Exit mobile version