संदेश गुप्ता@धमतरी। (The snake came out in the protected reserve center) पुलिस लाइन यानी रक्षित आरक्षित केंद्र में गुरुवार की सुबह उस वक्त खलबली मच गई जब एक 5 फ़ीट लंबा काला कोबरा सांप वहाँ पहुँच गया. कैम्पस की साफ सफाई में लगे खटिकों ने जैसे ही काले नाग को घूमते देखा फौरन अपने अधिकारी को सूचित किया.
(The snake came out in the protected reserve center) अधिकारी ने नाग को मारने से इनकार कर दिया. अब इसे जिंदा पकड़ने की चुनौती थी. किसी तरह सांप को एक प्लास्टिक की बोरी में डाला गया. इस पूरे रेस्क्यू के दौरान साँप द्वारा डसे जाने का भी खतरा था. (The snake came out in the protected reserve center) सांप लगातार फन फैला कर फुफकार भी मार रहा था, आखिरकार सांप को नदी के पार जंगल तक छोड़ दिया गया।