सक्ती में चलने-घूमने वाला छोटा रावण आकर्षण का केंद्र, देखे वीडियो….

सक्ति (चूड़ामणि उपाध्याय )। जिले के सक्ति नगर में एक अनोखी चलती-घूमती रावण मूर्ति तैयार की गई है। यह छोटा रावण शंकर भगवान की मूर्ति की परिक्रमा करता है और अपने पैरों में लगे चक्कों की मदद से घूमता रहता है। इसे अमित तंबोली ने बनाया है, जो हर साल नई और अत्याधुनिक रावण मूर्ति बनाकर लोगों को आकर्षित करते हैं।

इस वर्ष का छोटा रावण प्लाई के ऊपर तैयार किया गया है और यह शहर व आसपास के गांवों के लोगों के लिए खास आकर्षण बन गया है। विशेषकर बच्चों में इस मूर्ति को देखने की उत्सुकता देखने लायक है। अमित तंबोली ने इसे तैयार करने में काफी मेहनत और निपुणता दिखाई है।

स्थानीय लोग और बच्चे इस अनोखी मूर्ति को देखने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। तंबोली जी के प्रयास की सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह रावण मूर्ति केवल एक कला का नमूना नहीं, बल्कि उत्सव और संस्कृति के प्रति उनकी लगन का प्रतीक भी है।

देखे वीडियो….

Exit mobile version