सूर्य किरण एयर शो से गुंजेगा रायपुर का आसमान, 10 हजार फीट से छलांग लगाएंगे आकाश गंगा पैराट्रूपर्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर देशभक्ति और रोमांच के रंगों में रंगने जा रही है। इस वर्ष राज्योत्सव को खास बनाने के लिए भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम पहली बार रायपुर के आसमान में अपना अद्भुत प्रदर्शन करेंगी।

यह ऐतिहासिक एयर शो 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों दर्शक भारतीय वायुसेना के शौर्य और तिरंगे की छटा से आसमान को निहारेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और पैराट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल आगरा से प्रशिक्षक टीम पहले ही रायपुर पहुंच चुकी है।

सूर्य किरण टीम के नौ फाइटर जेट्स “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट-इन-द-स्काई” और “एरोहेड” जैसे रोमांचक फॉर्मेशन बनाकर लगभग 40 मिनट तक लगातार आसमान में कलाबाजियां दिखाएंगे। लाल-सफेद रंगों में रंगे ये जेट्स जैसे ही उड़ान भरेंगे, रायपुर का आसमान देशभक्ति से गूंज उठेगा।

शो का सबसे रोमांचक हिस्सा होगा आकाश गंगा टीम का प्रदर्शन, जहां विशेष कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करेंगे। यह वही तकनीक है जिसका उपयोग विश्व की स्पेशल फोर्सेज गुप्त अभियानों में करती हैं।

राज्योत्सव के इस खास आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय वायुसेना की वीरता, तकनीकी दक्षता और अनुशासन से परिचित कराना है। सूर्य किरण और आकाश गंगा टीम का यह संयुक्त प्रदर्शन हर दर्शक के हृदय में गौरव और देशभक्ति का नया जोश भर देगा। रायपुर के आसमान में पहली बार इस स्तर का एयर शो देखने को मिलेगा।

Exit mobile version