दुकानदार ने कस्टमर को पत्नी के सामने कह दिया अंकल, हो गई घोर बेइज्जती, जानें फिर

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक दुकानदार को पत्नी बच्ची के साथ आये ग्राहक को अंकल बोलना महंगा पड़ गया। कस्टमर को अपने आप को अंकल सुनना इतना बुरा लगा कि उसने अपने साथियों के साथ वापस आकर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार और कस्टमर के बीच का विवाद सड़क तक पहुंच गया।

अंकल कहने से हो गया विवाद

दरअसल भोपाल के मिसरोद इलाके के जाट खेड़ी में शास्त्री फैशन शॉप चलने वाले विशाल शास्त्री की दुकान पर रोहित नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ साड़ी खरीदने आया। इस दौरान दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित से कहा आप बताइए अंकल, आपको किस रेंज की साड़ी चाहिए। बस क्या था पत्नी के सामने अंकल सुनकर रोहित आग बबूला हो गया। अंकल सुनकर वह  इतना गुस्सा हुआ कि  उसने पहले तो विशाल शास्त्री के साथ उस वक्त बहस की लेकिन थोड़ी देर बाद रोहित आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लौटा और दुकान से घसीट कर उन्होंने विशाल के साथ जमकर मारपीट की।
 

Exit mobile version