सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी महंगी, जानिए आज का रेट

नई दिल्ली। सोने—चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। ने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 195 रुपये की तेजी के साथ 63,149 रुपये के भाव पर खुला। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत 262 रुपये की तेजी के साथ 75,648 रुपये के भाव पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ जरूर हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 2,066 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,069.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,075.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.49 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.56 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 24.68 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version