बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मल्हार में एक शोभायात्रा के दौरान तेज डीजे की आवाज से बड़ा हादसा हुआ। जबरदस्त शोर के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया, जिससे चार बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने इसे जनहित याचिका मानकर बुधवार को सुनवाई तय की है। हाईकोर्ट ने पहले भी ध्वनि प्रदूषण और डीजे की तेज आवाज पर पाबंदी लगाने के सख्त आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर डीजे की तेज आवाज में धूमधाम से कार्यक्रम चल रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
इस मामले में पुलिस ने डीजे संचालक, ड्राइवर और शोभायात्रा के आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। डीजे संचालक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आयोजन समिति के चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।