Durgs केस की आंच पहुंची राजनीति तक, कैबिनेट मंत्री के दामाद को तलब, NCB करेंगी पूछताछ

मुंबई। (Durgs) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।एनसीबी ने यह कार्रवाई बीते दिनों मुंबई में बरामद हुए 200 किलो ड्रग के मामले में की है। एनसीबी के मुताबिक, समीर खान और करन सजनानी के बीच करीब 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी। आपको बता दें कि समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है। (Durgs)  ड्रग को लेकर हुई लेनदेन?

(Durgs) के मुताबिक  करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20 हजार रुपये की लेनदेन हुई है। एजेंसी को शक है कि दोनों के बीच यह लेनदेन ड्रग को लेकर की गई थी। इसी मामले में एजेंसी समीर खान से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि एनसीबी लगातार ड्रग्स कनेक्शन मामले में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। अभी हाल ही में एजेंसी ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version