बदलेगी जिला अस्पताल की तस्वीर, सालभर में मिल जाएगा नया भवन, प्रारंभिक तौर पर जरूरी संसाधनों की खरीदी के लिए बजट बनाने की तैयारी

नितिन@रायगढ़. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की जर्जर हालत और अव्यस्थाओं की खबरे आम तौर पर रोजाना प्रकाशित होती रहती है।

हाल की एक घटना में अस्पताल के मर्चुरी में उपलब्ध फ्रीजरों के खराब होने की बात सामने आई थी। जिसकी वजह से पोस्टमार्टम के लिए रखे शवों को खराब होते देखा गया था। इस तरह की तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है। प्रशासन की माने तो जल्दी ही जिला अस्पताल की तस्वीर बदलने जा रही है।

इस क्रम में आज जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। टीम में मुख्य रूप से SDM रायगढ़ गगन शर्मा,आयुक्त संबित कुमार तथा सीएचएमओ मैडम शामिल थीं। टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल के जर्जर भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी की दी हुई रिपोर्ट सहीं है।

रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि जिला अस्पताल का भवन बहुत पुराना हो चुका है,इसका पुनर्निर्माण संभव नही है। अतः नया भवन बनाया जाना चाहिए। सीएचएमओ मैडम ने कहा कि जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शासन से कुछ राशि प्राप्त हुई है। हम योजना बद्ध तरीके से काम करते हुए आने वाले एक साल में अस्पताल का नया भवन बनाने की बात कह सकते हैं।।

जिला अस्पताल में तीन स्तर की कमियां


वही निगम आयुक्त संबित कुमार ने कहा कि कलेक्टर मैडम के निर्देश पर जब हमने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तो तीन स्तर की कमियां पाई। जिनमें मानव संसाधन और मशीनरी के अलावा भवन निर्माण किया जाना जरूरी है। कलेक्टर मैडम का कहना है कि पूरे जिलेभर से लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने आते हैं। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। अस्पताल के उन्नयन के लिए हमारे पास फंड है।जल्दी ही जिला अस्पताल नए सुविधायुक्त कलेवर में नजर आएगा।

Exit mobile version