दवा कारोबारी ने घर के 3 कमरों में छिपा रखी थी 50 लाख की नकली दवाइयां

रायपुर।  राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में नकली दवाओं के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की दोबारा कार्रवाई में एक दवा कारोबारी के घर से 50 लाख रुपए से ज्यादा की नकली एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की गई हैं। कारोबारी ने ये दवाइयां अपने घर के तीन अलग-अलग कमरों में छिपाकर रखी थीं।

दरअसल, 16 दिसंबर को रायपुर और रायगढ़ के चार अधिकारियों ने सारंगढ़–बिलाईगढ़ में छापेमारी की थी। उस दौरान सरस्वती मेडिकल स्टोर और संचालक खेमराज बानी के घर से केवल 2 लाख 24 हजार रुपए की नकली दवाओं की जप्ती दिखाई गई। जबकि सूत्रों के मुताबिक उसी समय घर में लाखों रुपए की दवाइयां मौजूद थीं, जिन्हें छोड़ दिया गया।

मामले की भनक जब खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक को लगी कि कार्रवाई में खानापूर्ति की गई है, तो रायपुर से तीन वरिष्ठ अधिकारियों की नई टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए। टीम तड़के सुबह 6 बजे सारंगढ़–बिलाईगढ़ पहुंची और दोबारा छापेमारी की। इस दौरान कारोबारी के घर के तीन कमरों से 50 लाख से ज्यादा की नकली दवाइयां बरामद हुईं, जिनके कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिले।

बेटे के मोबाइल फोटो से मिला सुराग

जांच के दौरान जब कारोबारी के बेटे का मोबाइल चेक किया गया, तो उसमें नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट, गोगांव से पहले पकड़ी गई नकली दवाइयों की तस्वीर मिली। इसी फोटो से जांच दल को पूरा सुराग हाथ लगा और घर तक पहुंचा।

इन नकली दवाइयों के तार इंदौर और नागपुर से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल दवाइयों की जप्ती कर सैंपल लिए जा रहे हैं और कारोबारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Exit mobile version