नकली जेवरात देकर असली ज्वेलरी ठगने वाला गिरफ्तार

भिलाई। शहर के पावर हाउस सर्कुलर मार्केट और भिलाई सर्कुलर मार्केट में नकली जेवर देकर असली ज्वेलरी हड़पने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी ने खुद को “राजेश पाठक” बताकर दो ज्वेलर्स से धोखाधड़ी की थी।

छावनी थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन और फिर न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन कुमार सोनी को ठगा। आरोपी दुकान में जाकर सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के की खरीदारी का नाटक करता और बदले में अपने पास रखे नकली सोने के टॉप्स असली ज्वेलरी से बदल देता था। पहली घटना में उसने एक सोने की अंगूठी और 10 ग्राम का चांदी का सिक्का, और दूसरी बार एक सोने की अंगूठी और 5-5 ग्राम के दो चांदी के सिक्के की धोखाधड़ी की।

जब दुकानदारों को ज्वेलरी की असलियत पर शक हुआ तो उन्होंने जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी बताया और स्वीकार किया कि उसने फर्जी नाम से दुकानदारों को ठगा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चांदी के दो सिक्के जब्त किए हैं। आरोपी पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version