डीजे बंद कराने पहुंची थी पेट्रोलिंग टीम, समिति के सदस्यों ने की झूमाझटकी, वाहन में भी किया तोड़फोड़, नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के रतनपुर में डीजे बजाने से रोकने पर वहां मौजूद युवकों द्वारा पुलिस के साथ झूमाझटकी की गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं डीजे को भी जब्त कर लिया गया है. सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं.

जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने सरकारी वाहन से रवाना हुए थे। इस दौरान पुलिस को शिकायत मिली कि गांधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे को तेज आवाज में बजाकर डांस कर रहे हैं। जिससे मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है। सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रात 11 बजे बताए हुए स्थान पर पहुँची और डीजे बजा रहे लोगों को समझाइश दी। हालांकि समिति के सदस्य उल्टा पुलिस के साथ झूमाझटकी करने लगे। इस बीच पेट्रोलिंग वाहन में तोड़फोड़ भी की। थाने से अतिरिक्त बल पहुंच कर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया। पर सभी आरोपी वहां से भाग गए।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तुरंत रतनपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं एवं लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया और आरोपियों की पता तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के कुछ वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों आयोजन कर्ताओं को आईडेंटिफाई किया गया एवं तत्काल टीम भेज कर 10 आरोपियों की अरेस्टिंग की गई जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है और घटना के दौरान प्रयुक्त डीजे को भी कोलाहल अधिनियम के साथ जब्त किया गया। उक्त आरोपियों/अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपीयो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी।

Exit mobile version