लोरमी। (Lormi) जिले के लोरमी क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जब ग्रामीणों ने पैरा के बीच से नवजात को निकाला. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक नवजात शिशु एक दिन की है. जिससे मां-बाप ने पिल्लों के बीच पैरा में फेंककर भाग गए. पिल्लों ने नवजात बच्ची का रातभर ध्यान रखा. जब ग्रामीणों को पैरा में रोने की आवाज सुनाई दी. तो ग्रामीण पैरा की ओर भागे. जब उन्होंने पिल्लों के बीच पैरा में नवजात बच्ची को देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना लोरमी थाने को दी. उसके तत्काल बाद प्राथमिक उपचार के लिए लोरमी के अस्पताल में नवजात को भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से बच्ची को चाइल्डलाइन मुंगेली भेजा गया. वहीं नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. लोरमी के सारिसताल गांव की घटना है.साथ ही लोरमी पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.