रायपुर
Corona का तांडव, अब सब रजिस्टार का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर के रजिस्ट्री ऑफिस राजधानी रायपुर के रजिस्टरी ऑफिस में पदस्थ सब रजिस्टार (Sub registrar) आरआई साहू का कोरोना से निधन हो गया है। बता दें कि सब रजिस्टार आरआई साहू कोरोना से संक्रमित थे। जिनकी मौत की सूचना आज शाम को प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को 2529 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 43163 हो गई है। इनमें से 20487 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 22320 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 356 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।