गर्मी में बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरिया जिला चिकित्सालय में जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज

कोरिया: छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में हैं. सूर्यदेवता की तपिश ने लोगों को हलाकान कर दिया. हालात ऐसे रहे कि लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करने लगे. वहीं भीषण गर्मी ने अस्पतालों की पोल खोलकर रख दी. कोरिया जिला चिकित्सालय से बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आई है. जिसने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है. 100 बिस्तर के जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज नीचे जमीन पर लिटाकर किया जा रहा है. अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्थाओं ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है.

दरअसल, कोरिया में 100 बेड के जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इससे बेड कम पड़ गए हैं. ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है. यहां पास ही मेडिकल वेस्ट के डिब्बों से उठती दुर्गंध के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. मरीजों की मानें तो वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. यहां बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है. मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ.आर बंसरिया ने बताया कि अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या अधिक बढ़ गई है. बेड लगाने के लिए जगह नहीं है. ऐसे में कहां बेड लगाएंगे. जितना मुमकिन है, मरीजों को उपचार की सुविधा दी जा रही है. –

सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि, “वार्ड में कूलर-पंखे नहीं चलने से मरीजों के बुरे हाल हैं. हाथ में कपड़ा लेकर हवा करनी पड़ रही है.” इसी तरह पुरूष और महिला वार्ड में एक-एक कूलर चलता हुआ मिला, लेकिन उन दोनों कूलरों में पानी नहीं होने के कारण मरीज गर्म हवा से परेशान रहे.

Exit mobile version