रायपुर। राज्यपाल द्वारा आरक्षण विधेयक वापसी की खबर से संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का इनकार है।मीडिया की खबरों के आधार पर प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा कि विधेयक वापसी पर अधिकृत जानकारी राजभवन ही दे पाएगा। मंत्री ने अपुष्ट खबरों पर एक सामान्य राजनीतिक प्रतिक्रिया दी थी । मीडिया में विधायक वापसी को लेकर चल रही खबरों को भ्रामक बताया।
बता दे कि कुछ देर पहले खबर आई कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आरक्षण संशोधन विधेयक को लौटा दिया है। आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन अब राज्यपाल ने इसे लौटा दिया है। बता दें कि आरक्षण संशोधन विधेयक के चलते कई भर्तियां रूकी हुई थी। अब इस खबर पर मंत्री ने बयान देते हुए लौटने वाली खबरों का खंडन किया है।