आईईडी ब्लास्ट में हुए शहीद राजेश कुमार का  पार्थिव शरीर पहुंचा गृह ग्राम रवेली

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद।  जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम रवेली निवासी राजेश ध्रुव जो कि विगत कुछ वर्षों से 209 कोबरा बटालियन में पदस्थ था.  जवान राजेश ध्रुव झारखंड के पश्चिम सिंह भूम जिला में आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे गरियाबंद पुलिस समेत, जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासियों ने दुख व्यक्त  करते हुए उनका पाथीर्व शरीर गृह ग्राम रवेली पहुँचते ही श्रद्धांजली देने की भीड़ उमड़ पड़ी।

ग्राम रवेली में यह खबर दौड़ते ही ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है ,और लोग नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

Exit mobile version