रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प 2025 का भव्य शुभारंभ किया। यह कैम्प 18 से 22 दिसंबर तक चलेगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का उद्देश्य रखता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह महाअभियान मानव सेवा, सामाजिक समरसता और स्वास्थ्य जागरूकता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु 25 लाख तक की सहायता प्रदान की जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह कैम्प सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय करुणा का प्रतीक है। 100 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहभागिता से यह कैम्प प्राथमिक जांच से लेकर अंतिम निदान एवं उपचार तक समग्र समाधान प्रदान कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता जारी है।
कार्यक्रम के आयोजक एवं विधायक राजेश मूणत ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश “मनखे-मनखे एक समान” से प्रेरित होकर एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी सहित सभी प्रमुख जांचें और दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जांच की विशेष व्यवस्था भी की गई है। एम्स रायपुर, बालाजी, रावतपुरा, गंगा डायग्नोसिस और देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सक इस सेवा कार्य में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, महापौर मीनल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
