नई दिल्ली। बुधवार 2 अक्तूबर की रात साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. यह ग्रहण 2 अक्तूबर की रात 09 बजकर 12 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12 बजकर 15 मिनट बजे होगा और सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्तूबर की रात 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. खास बात है कि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी लागू नहीं हो रहा है. साल का यह आखिरी ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, अंटार्कटिका, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर नजर आएगा.
हालांकि, सूर्य ग्रहण के दौरान कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है. लेकिन यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आ रहा है इसलिए इसका प्रभाव भी नहीं रहेगा. सभी दैनिक कार्य सामान्य तौर पर जैसे किए जाते हैं वैसे ही किए जाएंगे.