काले धंधे का किंग पुलिस की गिरफ्त में, रोजाना लाखों का सट्टा खिलाता था आरोपी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले और आसपास के इलाकों में सट्टा खिलाने के कारण कुख्यात सटोरिया समशेर अली उर्फ् सेट्ठी आखिरकार पकड़ा गया, इसके साथ एक और सटोरिया भी रुद्री थाना पुलिस के हाथ लगा है, हालांकि रकम सिर्फ 10 हज़ार ही बरामद हुई है, लेकिन सेट्ठी का पकड़ा जाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि सेट्ठी का सट्टा नेटवर्क काफी बड़ा माना जाता है

ये रोजाना लाखो की कटिंग करता है, ये बरसो से इस काले धंधे का किंग बना हुआ था, लेकिन हमेशा ये पुलिस कर हाथों से बच निकलता था, ये पहली बार है कि सेट्ठी कानून के शिकंजे में फंसा है।

Exit mobile version