विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा, धरम लाल कौशिक ने उठाया सवाल, मंत्री अरुण साव ने दिया जवाब

रायपुर। विधानसभा में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार संस्थानों को नोटिस जारी किए जाने को लेकर धरम लाल कौशिक ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम लिया गया है, और इस बारे में जांच में यह स्वीकार किया गया कि कुट रचित दस्तावेजों पर काम हुआ। कौशिक ने सवाल किया कि इस मामले में क्या FIR दर्ज की जाएगी और क्या इसे ED (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंपा जाएगा?

इस पर मंत्री अरुण साव ने उत्तर देते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त होने के बाद इंक्वायरी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक समिति विचार करेगी, और यदि FIR की जरूरत पड़ी तो उसकी अनुशंसा की जाएगी। अरुण साव ने यह भी कहा कि जांच कर प्रतिवेदन भेजा गया है, और जो भी निर्देश होंगे, उन्हें माना जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि जल जीवन मिशन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version