रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अवैध प्लाटिंग का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। विधायक अनुज शर्मा ने विधानसभा के आसपास अवैध प्लाटिंग का मामला उठाते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। इसके जवाब में, विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व मंत्री को निर्देश दिया कि वे एक महीने के भीतर विधानसभा के आस-पास की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें।
इसके अलावा, विधायक राजेश मूणत और अजय चंद्राकर ने भी प्रदेश में अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया । इस मुद्दे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा किरेरा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों के तहत जिन कॉलोनियों को अप्रूव नहीं किया गया है, उनके बारे में नए नियम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।