पति ही निकला हत्यारा….गला घोंटकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की थी हत्या

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसेकेरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शव घर के कमरे में मिला था…जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की….पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला सामने आया है….पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की…तब पति ने गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की…आरोपी ने बताया की रात 12 बजे के आसपास दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी का गर्दन अपने हाथों से दबाकर उसकी जान ले लिया। मृतिका आरोपी की दुसरी पत्नी थी। वहीं पुलिस विभाग के जांच अधिकारियों ने भी बताया कि आपसी विवाद के कारण आरोपी ने पत्नी का गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया।जिसके बाद विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version