शादी की खुशियां मातम में बदली, स्टंट के चक्कर में मासूम की मौत

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दूल्हे की गोद में बैठे एक डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दूल्हे का जीजा स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।

घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सूरजपुर से चिमनीभठा जा रही बारात में शामिल दूल्हे का जीजा नीलेश तिवारी कार चला रहा था। मुड़ापार शारदा विहार रोड पर उसने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक मारकर स्टंट करने की कोशिश की। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने चल रहे डीजे वाहन से टकरा गई।

हादसे में दूल्हे की गोद में बैठा मासूम हरिओम डीजे वाहन की चपेट में आ गया। डीजे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में नीलेश भी घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद नाराज लोगों ने नीलेश की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मासूम का शव मर्चुरी भेज दिया गया है। इस हादसे से सदमे में आए दूल्हा शादी करने से इंकार करने लगा था। हालांकि, दुल्हन पक्ष और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद अंततः शादी गमगीन माहौल में संपन्न हुई।

Exit mobile version