रायपुर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर से प्रदेशभर में शोक की लहर फैल गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घायलों के इलाज और सहायता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत समुचित चिकित्सा व्यवस्था और आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार ने इस हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की मदद स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वह पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में रहे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करे।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकमग्न कर दिया है। गणेश विसर्जन के उल्लास के बीच घटी इस घटना ने लोगों को गहरे आघात में डाल दिया है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें आवश्यक सहयोग एवं सहारा देने में कोई कमी नहीं की जाएगी।