युवती ने युवक का नंबर किया ब्लॉक, आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर की पिटाई

रायगढ़। जिले में मोबाइल नंबर ब्लॉक करने पर आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवती की बेरहमी से पीटा। इस घटना में युवती को गंभी चोटें आई है। मारपीट के घटना की सूचना पीड़िता ने थाने में की। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवती कोतवाली गांव की रहने वाली है, जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के एक अंतर्गत आता है। उसी गांव में आरोपी कृष्णा चौहान, पवन चौहान और सागर चौहान भी रहते हैं। आरोपी पहले से ही युवती के परिचित थे। युवती ने कृष्णा चौहान का नंबर ब्लॉक किया था। युवती ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उसकी सहेली और बहन भी साथ थी। जिनके साथ भी युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तीन युवकों ने मिलकर एक युवती की पिटाई कर दी। गुस्सा इस बात का था कि युवती ने युवक का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था और भविष्य में बात नहीं करने की चेतावनी दी थी। युवक ने लड़की की सहेली के माध्यम से युवती को बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों से पीट दिया। मारपीट में युवती के नाक, मुंह और हाथ में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल युवती ने मामले की सूचना थाने में दी।

Exit mobile version