Rajim बस स्टैंड पर चल रहा था जुआ का खेल, पुलिस ने दी दबिश, ये देख उड़े जुआरियों के होश…8 पकड़ाएं
Khabar36 Media
गरियाबंद। (Rajim) मुखबिर की सूचना पर राजिम पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जुआ एक्ट के तहत की है, पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बस स्टैंड पहुंची. पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया. सभी भागने लगे. पुलिस ने सभी का पीछा कर दौड़ाकर गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 5250 रुपए नकद, ताश पत्ती, तीन बाइक और 8 मोबाइल जब्त किया गया है.