कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग का चतुर्थ दीक्षांत समारोह संपन्न

रायपुर। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आज विश्वविद्यालय परिसर में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर पशुचिकित्सा एवं पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी और मात्स्यिकी संकाय के कुल 1536 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी उपाधियां प्रदान की गईं।

समारोह में 45 उपाधि धारकों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा पशुचिकित्सा एवं पशुपालन संकाय के 8 स्नातक विद्यार्थियों को पंडित तीरथ प्रसाद मिश्रा मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

राज्यपाल डेका ने अपने करकमलों से विद्यार्थियों को उपाधि पत्रक और स्वर्ण पदक प्रदान करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षांत समारोह केवल शिक्षा की पूर्णता नहीं, बल्कि जीवन की नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि सीखने की प्रक्रिया जीवनभर चलती रहती है और विद्यार्थियों को निरंतर स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है और यह क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था, विशेषकर महिलाओं और छोटे किसानों की आय का मजबूत आधार है।

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ में पशुपालन और मत्स्य पालन को ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों और गुणवत्ता आधारित उत्पादन पर जोर दिया।

उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संक्रामक रोगों की रोकथाम, नस्ल सुधार और डेयरी गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे केवल नौकरी खोजने वाले न बनें, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ रोजगार सृजन करने वाले बनें। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन से जुड़े स्टार्टअप और उद्यमिता को प्रोत्साहन दे रही है।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मीनेश सी शाह ने दीक्षांत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

Exit mobile version