उन्नाव।उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं। जांच एजेंसी ने उनके पास मौजूद लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार सहित कुल 10 करोड़ रुपए मूल्य की लग्जरी कारें जब्त कर ली हैं। अनुराग और उनके परिवार के सभी बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं, और इन खातों से हुई लेन-देन की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।
अनुराग का नाम तब जांच में आया जब उन्होंने 22 नवंबर को दुबई में क्रूज पर शादी की। 17 दिसंबर को ED ने उन्नाव और लखनऊ में उनके नौ ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 12 घंटे तक दस्तावेज खंगाले गए। शुरुआती जांच में क्रिकेट सट्टेबाजी, हवाला नेटवर्क और ‘टिपिंग’ के जरिए भारी कमाई के संकेत मिले। कथित काली कमाई का इस्तेमाल दुबई समेत विदेशों में निवेश करने में किया गया।
अनुराग को लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास LAMBORGHINI, BMW, MERCEDES और THAR जैसी कई गाड़ियां हैं। उन्होंने एजेंसी की कार्रवाई पर तंज भी कसा और इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि सफर आसान नहीं था, संघर्षों के रास्ते चुने, जबकि उन्हें 2025 में टैक्स देने के बावजूद विभाग ने कार्रवाई की।
अनुराग सात साल पहले उन्नाव से दिल्ली गए थे और यूट्यूबर बने। उन्होंने ड्रीम‑11 जैसे फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर काम किया और अपने चैनल पर प्रमोशनल कोड और रेफरल लिंक साझा किए। इससे उन्हें कमीशन और रेफरल फीस मिलती थी। इसके अलावा वह ग्रोजन ऑनलाइन बैटिंग एप भी चलाते थे।
कभी साइकिल से चलने वाले अनुराग ने अब दुबई में कई अचल संपत्तियां खरीदी हैं। उनकी शादी में उन्नाव के 100 रिश्तेदारों की यात्रा और ठहरने का खर्च भी उन्होंने उठाया। इनके ठाठ-बाट की कहानियां ED तक पहुंची और इसके बाद जांच एजेंसी ने कार्रवाई की।
