ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

IICDEM–2026 में ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ, निर्वाचन सेवाओं के लिए एकीकृत नागरिक-केंद्रित मंच

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन पर आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IICDEM)–2026 के अवसर पर आज ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

यह मंच निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारियों और सेवाओं के लिए एक एकीकृत, सुरक्षित और नागरिक-केंद्रित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

ECINET की परिकल्पना भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर की थी। इसके विकास की घोषणा मई 2025 में की गई थी।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ECINET का विकास विधि के कठोर अनुपालन में किया गया है और यह 22 अनुसूचित भाषाओं व अंग्रेज़ी में उपलब्ध है। उन्होंने अन्य देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों को भी ऐसे प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए भारत के साथ सहयोग का आमंत्रण दिया।

निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि ECINET पारदर्शिता बढ़ाने, निगरानी सुदृढ़ करने और जनविश्वास मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है। वहीं डॉ. विवेक जोशी ने इसे वैश्विक स्तर पर डिजिटल नवाचारों से सीखने का महत्वपूर्ण मंच बताया। महानिदेशक (आईटी) डॉ. सीमा खन्ना ने बताया कि साइबर सुरक्षा ECINET का प्रमुख स्तंभ है और यह तकनीक को एक रणनीतिक सक्षमकर्ता के रूप में स्थापित करता है।

ECINET विश्व का सबसे बड़ा निर्वाचन सेवा प्लेटफॉर्म है, जिसमें निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक ऐप्स और पोर्टल एकीकृत किए गए हैं। इसके माध्यम से मतदाता पंजीकरण, नामावली खोज, ई-ईपीआईसी डाउनलोड, शिकायत निवारण सहित अनेक सेवाएं उपलब्ध हैं। बीटा संस्करण का सफल परीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किया गया था।

छत्तीसगढ़ की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार सहित अधिकारियों ने सम्मेलन में भाग लिया और क्रोएशिया व आयरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ कैंपेन फाइनेंस एवं मैनेजमेंट पर विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button