ड्राइवर ने देखा डॉक्टर को पत्नी की हत्या करते, डर के मारे डॉक्टर को भी मार डाला; 8 साल बाद खुला राज

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में साल 2017 में हुए एक चौंकाने वाले डबल मर्डर केस का खुलासा आठ साल बाद हुआ है। डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी (54) ने अपनी पत्नी डॉ. उषा (52) की हत्या कर दी थी। यह पूरी घटना उसके ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू (35) ने देख ली। डर के मारे कि कहीं डॉक्टर उसे भी न मार दे, ड्राइवर ने उसी पत्थर से डॉक्टर को भी मार डाला। इसके बाद वह रातभर दोनों शवों के पास बैठा रहा और अगली सुबह फरार हो गया।

घटना 6 अप्रैल 2017 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में हुई थी। दोनों की लाशें उनके घर के आंगन में खून से सनी मिली थीं। पहले मामला डकैती जैसा लगा, पर घर से कोई सामान गायब नहीं था, जिससे हत्या की आशंका बढ़ी। 2025 में एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर केस दोबारा खोला गया। ASP पुष्पेंद्र बघेल की टीम ने पुरानी फाइलें खंगालीं और ड्राइवर पर दोबारा शक गहराया। 3 जुलाई 2025 को जब उसे हिरासत में लेकर 14 घंटे पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

सत्यप्रकाश ने बताया कि वह उधार दिए 1.80 लाख रुपए मांगने डॉक्टर के घर गया था, तभी डॉक्टर ने पत्नी को पत्थर से मार डाला। उसे लगा कि वह अगला निशाना होगा, इसलिए डॉक्टर को भी मार दिया। घटना के अगले दिन वह लौटकर भीड़ में शामिल हो गया ताकि शक न हो। अब पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। केस सुलझाने पर पुलिस टीम को 40,000 रुपये इनाम भी मिला।

Exit mobile version