एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। दरअसल हत्या का आरोपी शख्स अपने आप को मृत घोषित कर बीमा की रकम और बैंक का लोन माफ कराने के चक्कर में था। पकड़े गए आरोपी पर 30 लाख रुपए का कर्ज बताया जा रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पेट्रोल की केन, ग्लव्स और मृतक की चांदी की चेन भी बरामद की है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 23 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास जली हुई कार में एक युवक का जला हुआ शव मिला था।
मृतक की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के हबीबगढ़ निवासी सोनू (32) के रूप में हुई थी। सोनू के मामा गुलजार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो पता चला की सोनू को आखिरी बार थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हबीबगढ़ निवासी डॉक्टर मुबारक के साथ देखा गया था।
पुलिस ने डॉक्टर मुबारक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल उसने पत्नी को नॉमिनी बनाते हुए लाखों रुपए का बीमा कराया था। वहीं बैंक से 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन ले रखा था। यही नहीं उस पर 20-25 लाख रुपए का कर्ज और था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।