मीनू साहू@बालोद। बालोद शहर में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ शिखर गुप्ता पर 29 दिसम्बर 2022 की शाम को एक महिला ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला का बयान लेकर आरोपी डॉक्टर को बालोद कोतवाली ले गए, उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद आईपीसी की धारा 376, (2) (N) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डॉक्टर पर लगा संगीन आरोप
बता दें कि बालोद शहर के जिस शख्स के ऊपर बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगा है वो कोई आम इंसान नहीं बल्कि शहर के नामी व प्रतिष्ठित डॉक्टर शिखर गुप्ता हैं। जिनका बालोद शहर के राजनांदगांव रोड में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल है। जो कि शहर में कुछ समय पूर्व डॉक्टर की भूमिका में नजर आते थे, किन्तु ऐसा क्या हुआ जो आज वो शख्स जेल की हवा खाने को मजबूर है।
जानिए पूरा मामला
बालोद शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर शिखर गुप्ता जिनका पूर्व में जाने माने सदररोड में निवास स्थान एवं भिलाई शहर में भी निवास स्थान है। जहाँ से उनका हफ्ते महीने में आना जाना लगा रहता है और शादीशुदा भी है, शहर के मुख्य मार्ग में भी इनका करोड़ों का बिल्डिंग बना है। वे पेशे से बहुत मंहगे डॉक्टर के नाम से जाने जाते है मगर उन्हें क्या पता कि डॉक्टरी की आड़ में जो आम जनता से मोटी रकम कमा रहे हैं, उन्हें इस तरह से उन्हें अपनी वर्षों की साख सूद सहित वापस लौटना पड़ेगा। अपनी अय्याशी के चक्कर में अपनी सगी पत्नी को धोखे में रखकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ व शारीरिक संबंध के मामले में बुरी तरह से फंस चुके हैं। जो कि डॉक्टर को जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि इस तरह करतूत उनकी पूरी कैरियर को तबाह कर देगी।
डॉ ने किया पेशे को कलंकित
आम जनता भगवान के बाद यदि किसी को भगवान का दर्जा देता है तो वो है डॉक्टर! किन्तु बालोद नगर में प्रतिष्ठित डॉ शिखर गुप्ता ने इसे आज कलंकित किया है पत्नी के रहते हुए डॉ ने अपनी हवस की भूख को मिटाने के लिए एक शादीशुदा महिला के साथ कुछ ऐसी हरकत कर डाला है, और दोनों की जिंदगी दांव पर लग गयी। ऐसे अय्याश किस्म के डॉक्टर की वजह से लोगों के ऊपर से भरोसा खो रही है।
आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं इस पूरे मामले में बालोद नगर में बीती रात से चर्चा का विषय बना हुआ है, शहर में काफी हलचल मची हुई है कि मामले में अब क्या होगा? आरोपी के परिवार को इस बात पर काफी झटका लगा है वहीं पीड़िता के पक्ष वालों के परिवार पर दबाव बना हुआ है, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी जिसके बाद मामले की जांच के बाद आरोपी को शाम 7 बजे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आखिरकार उन्हें अब जेल की हवा खानी पड़ रही है
पूछताछ के बाद भेजे गए जेल
वहीं बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी डॉ शिखर गुप्ता को 3 बजे बालोद न्यायालय लाया गया जिसके बाद माननीय न्यायालय में धारा 376 के तहत आरोपी डॉ शिखर गुप्ता को शाम 5 बजे बालोद जिला जेल में दाखिल किया गया।