दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर, विरोध में उतरे ग्रामीण, आंदोलन शुरू

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर को लेकर विरोध शुरू हो गया हैं। कटघोरा मोहनपुर के पास कई गांव के लोग उतरकर सड़क पर आंदोलन शुरू किया। छत्तीसगढ़ युवा शक्ति के बैनर तले किया प्रदर्शन किया जा रहा है।
टोल प्लाजा बंद करने मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कोरबा जिले में भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए गए नेशनल हाईवे के दायरे में संचालित टोल प्लाजा को लेकर प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की व्यवस्था के अंतर्गत इस बात को स्पष्ट किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।।

Exit mobile version